गर्मी का मौसम चल रहा है
इस मौसम मे जून और जुलाई का महीना होता है
जिसमें पक्षियों को दाना पानी के लिए मोहताज होना पङता है ।
बिना दाना पानी के पता नहीं कितने अनगिनत जीव बेमौत मर जाते हैं
अगर हम सभी उनको बचाने की ठान ले तो एक भी जीव नहीं मरेगा
और उसके लिए कोई ज्यादा खर्चा या मेहनत का काम नहीं है
बस आप उनके लिए घर की छतों पर या किसी पेड़ पर परिंडे लगा दें
और सुबह शाम उसमें पानी भरते रहें दाना डालें तो यह पक्षी बच सकते हैं

0 comments:
Post a Comment